रमज़ान का मुबारक महीना शुरू हो चुका है तो फिर अब आप रोज़ कुछ ना कुछ नया बनाने के बारे में सोचती रहती होंगी रमज़ान के महीने में अगर आपको कुछ स्पेशल बनाना हो तो फिर चिकन जलफरेजी इसके लिए एकदम परफेक्ट रेसिपी हैं तो फिर चलिये देर किस बात की शाम को बनाते हैं …
तुम क्या आवश्यकता होगी
चिकन = 500 ग्राम
लाल मिर्च पाउडर = एक चम्मच
अदरक लहसुन पेस्ट = तीन चम्मच
टमाटर = दो अदद
प्याज़ = दो अदद
हरी मिर्च = चार अदद, बारीक़ कटी हुई
गर्म मसाला = एक चम्मच
तेल = दो बड़े चम्मच
नमक = सवादअनुसार
पढ़े: संडे स्पेशल में बनाएं स्वादिष्ट कढ़ाई चिकन
पढ़े: अब चिकन का स्वाद ले एक बिकुल नये अंदाज़ में बनाए ये स्वादिष्ट डिश
टिप्पणियाँ