अब चिकन का स्वाद ले एक बिकुल नये अंदाज़ में बनाए ये स्वादिष्ट डिश
आज में आपको सिखाउंगी शाही चिकन चा ये एक न्यू रेसिपी हैं खाने में मज़ेदार और 15 मिनट में ये बनकर तैयार हो जाती हैं इसे बनाने में ज्यादा मसालों की जरूरत भी नहीं होती हैं बहुत ही कम सामग्री से ये बनकर तैयार हो जाता हैं। आवश्यक सामग्री – necessary ingredients – shahi chicken cha recipe चिकन …
तुम क्या आवश्यकता होगी
चिकन = आधा किलो
काजू किशमिश का पेस्ट = 100 ग्राम
प्याज़ का पेस्ट = 100 ग्राम
दही = 100 ग्राम
अदरक = एक इंच का टुकड़ा
लहसुन = 10 कलिया
खशखाश = चार चम्मच
लाल मिर्च पावडर = दो चम्मच
हल्दी पावडर = आधा टीस्पून
लोंग = 8 अदद
छोटी इलायची = 5 अदद
दलचीनी = एक टुकड़ा
तेल = चार चम्मच
चीनी = एक टीस्पून
नमक = स्वादअनुसार
पढ़े: खट्टी मीठी व मज़ेदार करेले बनाने की रेसिपी
पढ़े: सिर्फ दो मिनट में बनाएं चटपटा आलू का अचार
टिप्पणियाँ