एक बार खाओगे तो बार-बार बनाओगे तिल-नारियल की ये स्वादिष्ट ग्रेवी
अगर आप किसी भी सब्जी को स्वाद से भरपूर बनाना चाहते हैं, तो उसके लिए आप ग्रेवी वाली सब्जी बनाए। अब ग्रेवी तो आप सब आसानी से बना लेते होंगे। परंतु आज हम आपको कुछ हटकर बनाना सिखाएंगे। आज हम आपको तिल-नारियल की ग्रेवी बनाना सिखाएंगे। आवश्यक सामग्री तिल = एक टेबल स्पून सूखा नारियल …
तुम क्या आवश्यकता होगी
तिल = एक टेबल स्पून सूखा
नारियल = ढेड़ कप कद्दूकस कर ले
ज़ीरा = ढेड़ छोटा चम्मच
हल्दी पाउडर = एक चौथाई छोटा चम्मच
धनिया पाउडर = एक छोटा चम्मच
टमाटर = दो अदद या 150 ग्राम
अदरक = ढेड़ इंच का टुकडा़
हरी मिर्च = एक अदद
तेल = दो टेबल स्पून
लाल मिर्च पाउडर = एक चौथाई छोटा चम्मच
गरम मसाले = एक चौथाई छोटा चम्मच
नमक = एक तिहाई छोटी चम्मच से कम
हरा धनिया = बारीक कटा हुआ
टिप्पणियाँ