ऐसे बनाये केसरिया शाही खीर, की लोग उंगलिया चाटते रह जाएं
केसरिया शाही खीर खाने में बहुत ही स्वादष्ट होती है बच्चे हो या बड़े फिर सब ही इसे बहुत ज्यादा पसंद करते हो आज हम आपको बनाना सिखाते है केसरिया शाही खीर बनाने कि आसान रेसिपी। सामग्री गाढ़ा दूध = 2 लीटर मावा = 50 ग्राम चावल = दो मुट्ठी बासमती मेवे की कटे हुए = पाव कटोरी शक्कर = चार बड़े चम्मच पिसी इलायची = आधा चम्मच …
तुम क्या आवश्यकता होगी
गाढ़ा दूध = 2 लीटर
मावा = 50 ग्राम
चावल = दो मुट्ठी बासमती
मेवे की कटे हुए = पाव कटोरी
शक्कर = चार बड़े चम्मच
पिसी इलायची = आधा चम्मच
पीला रंग = चुटकी-भर मीठा
केसर = 3-4 लच्छे
टिप्पणियाँ