खजूर इमली की चटनी रेसिपी (मीठी चटनी),tamarind Date Chutney Recipe in Hindi
खजूर इमली की चटनी रेसिपी - जैसे की इसका नाम है यह चटनी खजूर, इमली और गुड़ से बनती है। यह स्वाद में खट्टी मीठी होती है। यह मीठी चटनी या स्वीट चटनी के नाम से भी जानी जाती है।
तुम क्या आवश्यकता होगी
½ कप खजूर (बीज निकाल दे)
⅓ कप इमली (दबाकर नापे, बीज ना हो ऐसी इमली ले)
3 कप पानी
⅓ कप गुड़
नमक (स्वाद के अनुसार)
½ टीस्पून भुना जीरा पाउडर
½ टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
½ टीस्पून सौंठ
टिप्पणियाँ