घर पर आसानी से तैयार करें चॉकलेट अखरोट कुकीज
चॉकलेट वालनट कुकीज चाहे बच्चे हो या बड़े सभी को ये बहुत ज्यादा पसन्द आती हैं पहले हम कुकीज मार्किट से लाया करते थे लेकिन अब में इसे अपने घर पर ही बनाती हूँ वह कुकीज इतनी स्वादिष्ट होती हैं कि आप भी इन्हें खाना बहुत ज्यादा पसन्द करोगे चलिए बनाते हैं चॉकलेट अखरोट कुकीज। कुकीज …
तुम क्या आवश्यकता होगी
मक्खन = 100 ग्राम
मैदा = 100 ग्राम
पिसी हुई चीनी = 100 ग्राम
बेकिंग पाउडर = एक छोटा चम्मच
चॉकलेट चिप्स = आधा कप
अखरोट = 1/4 कप, छोटे- छोटे टुकड़े में कटा हुआ
वनीला एसेन्स = एक छोटा चम्मच
पढ़े: घर में नानखताई बनाने की बहुत ही आसान विधि
पढ़े: घर पर बनाएं ब्राउन बटर शुगर कुकीज
टिप्पणियाँ