चटपटी अरबी की सब्ज़ी
गर्मियों में अक्सर यही दिल करता हैं की कोई हल्की फुलकी सब्ज़ी (sabzi) बनाई जाए जिसे बनाने में ज्यादा टाइम न लगे और इसके लिए अरबी की सब्ज़ी सबसे बेस्ट (arbi ki sabzi recipe ) ऑप्शन हैं। आवश्यक सामग्री – necessary ingredients – arbi ki sabzi recipe अरबी = 3 कप उबली और छिली हुई तेल = दो …
तुम क्या आवश्यकता होगी
अरबी = 3 कप उबली और छिली हुई
तेल = दो चम्मच
अजवायन = आधा चम्मच
सरसों = आधा चम्मच
हल्दी पाउडर = 1/4 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर = एक चम्मच
धनिया पाउडर = एक चम्मच
नींबू का रस = एक चम्मच
नमक = स्वादअनुसार
पढ़े: गोभी पनीर कि ये रेसिपी बनाकर देखें, चिकन भी हो जाता हैं इसके आगे फेल
पढ़े: दाल चावल की इडली बनाने का नया फार्मूला
टिप्पणियाँ