पापड़ी बनाने की विधि (मैदा पापड़ी रेसिपी) Papdi Recipe in Hindi
मैदा पापड़ी रेसिपी (Papdi Recipe in Hindi) - यह एक प्रकार की चपटी पूरी है जो मैदे से बनती है। और इसे गरम तेल में क्रिस्पी याने कुरकुरी होने तक तली जाती है।
तुम क्या आवश्यकता होगी
1 कप मैदा
नमक (स्वाद के अनुसार)
1 टीस्पून अजवाइन
चुटकीभर बेकिंग पाउडर
1 टेबल स्पून तेल (आटा गूंदने में चाहिए + ज्यादा तलने के लिए)
⅓ कप से भी कम पानी
टिप्पणियाँ