अगर आप पास्ता खाने के शौकीन हैं तो फिर आज बनाएं पास्ता बटर मसाला ये खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है जानें क्या है इसकी रेसिपी
तुम क्या आवश्यकता होगी
पास्ता = एक कप
लहसुन = एक बड़ा चम्मच कद्दूकस किया हुआ
अदरक = आधा चम्मच कद्दूकस किया हुआ
टमाटर = एक अदद कटा हुआ
प्याज़ = दो अदद कटे हुए
कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर = एक छोटा चम्मच
जीरा पाउडर = एक छोटा चम्मच
कसूरी मेथी = आधा छोटा चम्मच
दूध = दो कप
तेल = दो बड़े चम्मच
हरा धनिया = बारीक़ कटा हुआ एक चम्मच
नमक = स्वादनुसार
पानी = जरूरत के हिसाब से
1 से 2 लोगों के लिए
बनाने में समय सिर्फ 20 मिनट
टिप्पणियाँ