बॉम्बे वेज सैंडविच बनाने की विधि (bombay Veg Sandwich Recipe in Hindi)
बॉम्बे वेज सैंडविच रेसिपी (Bombay Veg Sandwich Recipe in Hindi) - आज मैं इसका राज़ आपको बताऊंगी और आप घर पर बिलकुल ठेले जैसी ही स्वादवाली सैंडविच बना सकते हो।
तुम क्या आवश्यकता होगी
1 कप पुदीने के पत्ते
1 कप हरा धनिया
2-3 हरी मिर्चे (या स्वाद के अनुसार)
¼ इंच अदरक
¼ टीस्पून काला नमक
½ टीस्पून चाट मसाला
1 ½ टीस्पून निम्बू का रस
8 स्लाइस ब्रेड
3-4 टीस्पून सैंडविच मसाला
बटर (मक्खन) (जरुरत के हिसाब से)
केचप (जरुरत के हिसाब से)
1 मध्यम आलू (उबालकर, छिलका हटाकर, पतली स्लाइस में कटा हुआ)
½मध्यम कद की ककड़ी या खीरा (पतली स्लाइस में कटी हुई)
1 मध्यम कद का टमाटर (पतली स्लाइस में कटा हुआ)
1 छोटा प्याज (स्लाइस में कटा हुआ)
1 मध्यम कद का चुकन्दर (उबालकर, छिलका हटाकर, पतली स्लाइस में कटा हुआ)
टिप्पणियाँ