दही धनिया की चटनी या फिर दही वाली चटनी खास पसंददीदा देशी चटनियों में से एक है इसे मोमोज, आलू वेजेज, बिरयानी से लेकर डोसा, तंदूरी पनीर टिक्का, समोसा रोटी, सब्जी, दाल चावल तक किसी के भी साथ में परोस सकते हैं। सामग्री हरा धनिया = 100 ग्राम पोदीना = 2-3 टेबल स्पून दही = …
तुम क्या आवश्यकता होगी
हरा धनिया = 100 ग्राम
पोदीना = 2-3 टेबल स्पून
दही = 100 ग्राम
नमक =स्वादनुसार
हरी मिर्च = 2-3
अदरक का पेस्ट = 1/2 छोटा चम्मच
हींग = 1 पिंच
एक प्याली चटनी के लिये
बनाने में समय 10 मिनिट
टिप्पणियाँ