वेज पुलाव रेसिपी (Veg Pulao Recipe in Hindi) - यह एक हलके स्वाद वाला, खुश्बूदार, अलग अलग सब्जियों से भरपूर पुलाव है। इसे रायता और पापड़ के साथ परोसे, बहोत ही बढ़िया स्वाद आएगा।
तुम क्या आवश्यकता होगी
½ टीस्पून जीरा
½ इंच टुकड़ा दालचीनी
2 लौंग
2-3 साबुत काली मिर्च
2 छोटी इलाइची
1 तेज पत्ता
1 कप बासमती चावल
2 टेबल स्पून तेल
½ कप प्याज (कटा हुआ)
1 टीस्पून अदरक की पेस्ट या कद्दूकस किया हुआ
1 टीस्पून लहसुन की पेस्ट या कद्दूकस किया हुआ
1 हरी मिर्च (बारीक़ कटी हुई)
¼ कप टमाटर (कटा हुआ)
¼ कप गाजर (कटा हुआ)
¼ कप ग्रीन बीन्स (कटा हुआ)
¼ कप मटर के दाने
¼ कप आलू (कटा हुआ)
नमक (स्वाद के अनुसार)
½ टीस्पून काली मिर्च पाउडर
¼ - ½ टीस्पून गरम मसाला
1 टीस्पून निम्बू का रस
2 कप पानी
टिप्पणियाँ