साबूदाना थालीपीठ रेसिपी (sabudana Thalipeeth Recipe in Hindi)
साबूदाना थालीपीठ रेसिपी (Sabudana thalipeeth recipe in Hindi) - यह महाराष्ट्र की एक लोकप्रित डिश है जो अक्सर व्रत या उपवास के दिनों में खायी जाती है।
तुम क्या आवश्यकता होगी
½ कप साबूदाना
⅔ कप आलू (दबाकर कप में भरे और नापे, उबालकर, छिलका निकालकर, मसला हुआ)
¼ कप मूंगफली (दरदरी पिसी हुई)
2 हरी मिर्च (बारीक़ कटी हुई)
2 टेबल स्पून हरा धनिया (बारीक़ कटा हुआ)
1 ½ टीस्पून जीरा
1 ½ टीस्पून निम्बू का रस
½ टीस्पून चीनी
सेंधा नमक (स्वाद के अनुसार)
मूंगफली का तेल (थालीपीठ सिकने के लिए)
टिप्पणियाँ