स्वाद में लाजवाब अचारी पनीर पुलाव
पुलाव तो आपने बहुत खाए होंगे लेकिन अचारी पनीर पुलाव क्या कभी खाया है ये खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है और बनाने में ज्यादा भरी भी नही होता तो फिर चलये
तुम क्या आवश्यकता होगी
पनीर = 11/4 कप
राई- 1 छोटा चम्मच
मेथी = 1/2 छोटा चम्मच
जीरा = एक छोटा चम्मच
कलौंजी = एक छोटा चम्मच
सौंफ = एक छोटा चम्मच
दही = 1/2 कप
ग्रीप चिली अचार = एक बड़ा चम्मच
उबले हुए चावल = तीन कप
नमक = स्वादनुसार
लौंग = दो अदद
तेल = एक बड़ा चम्मच
दालचीनी = दो टुकड़े
इलाइची = दो अदद
शाहजीरा = 1/2 छोटा चम्मच
2 से 3 लोगों के लिए
बनाने में समय 30 मिनट से 1 घंटा
पढ़े: मज़ेदार व स्वाद से भरपूर चिकन लॉलीपॉप – how to make chicken lollipop at home
पढ़े: 30 मिनट में बनाए कीमा पोटली
टिप्पणियाँ