Plantain Cutlet
शाम को खाने से पहले अगर कुछ हल्का फुल्का खाने का मन करे तो आप कच्चे केले के कटलेट्स (Raw Banana Cutlet ) बना सकते हैं. अपनी पसन्द से आप केले कटलेट सिर्फ केले से या केले आलू मिलाकर किसी भी तरह से बना सकते हैं,
तुम क्या आवश्यकता होगी
आलू - 2 -4
सिघाड़े या कूटू का आटा (या बेसन) या कार्न फ्लोर - 2 -3 टेबल स्पून
सैधा नमक ( या सामान्य नमक) - स्वादानुसार ( 1 छोटी चम्मच)
हरी मिर्च - 1-2 बारीक कटी हुई
अदरक - 1 इंच अदरक टुकड़ा कद्दूकस किया हुआ
काली मिर्च - एक चौथाई छोटी चम्मच
हरा धनियां -एक टेबल स्पून (बारीक कतरा हुआ)
तेल - कटलेट तलने के लिये.
टिप्पणियाँ